Positive attitude(सकारात्मक नजरिया)
जीवन मे सफलता (success) पाने के लिए हमारी सोच और नज़रिया हमेशा सकारात्मक (positive) होना चाहिए
बिना positive attitude के हम सफल नही हो सकते इसलिए हमें वो तरीके सीखने चाहिए जो हमारी negetive thinking को positive thinking में बदले।
1. नकारात्मक लोगो से दूर रहे
नकारात्मक लोगे से हमेशा दूर रहना चाहिए क्यो कि ऐसे लोग हमारा आत्मविश्वास कमजोर करते है , वे खुद भी कुछ नही है और जो लोग कुछ करना चाहते है उनको भी हताश कर देते है
वे हर काम को असम्भव बताने की कोशिश करते है अतः हमें ऐसे लोगो से हमेशा दूर ही रहना चाहिए।
2.आलोचना न करे
हमे कभी किसी की आलोचना नही करनी चाहिए क्यो की ऐसा करने से उसके स्वाभिमान को ठेस पहुचती है और वह हमसे दुश्मनी पालने लगता है
आलोचना करने से उसके व्यवहार में कोई अंतर नही आएगा
3. सकरात्मक बातें सोचे
पोसिटिव attitude बनाने के लिए हमेशा सकारात्मक बातें ही सोचनी चाहिए ओर सकरात्मक व्यवहार ही करना चाहिए
4.खुद को कमतर ना आँके
खूब कभी भी किसी भी कीमत पर दूसरे से कम न आके ये सोच की जो दूसरे कर सकते है वो काम हम भी कर सकते है
5.दुसरो से अपने तुलना ना करे
आपको कभी भी दूसरों से अपनी तुलना नही करनी चाहिए
हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ अच्छी बात जरूर होती हर हमे उसे पहचान कर उसका सदुपयोग करना चाहिए
6.अच्छे लोगो की साथ रहे
आपके साथ कैसे लोग रहते है इससे आपका भविष्य तय होता है
इसलिए हमारे आस पास अच्छे की टीम होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment